Teacher's Day

Sep 5, 2020 · 177 words · 1 minute read




बोलना सिखाने वाले
चलना सिखाने वाले
नीति से किया परिचित
बनाया हमको शिक्षित
प्रथम शिक्षक मात पिता
शिक्षक दिवस पर प्रणाम।

दिया अंक-अक्षर का ज्ञान
इस तरह बढ़ाया मेरा मान
जीवन को प्रदान की दिशा
हमें दी औपचारिक शिक्षा
द्वितीय शिक्षक मेरे गुरू
शिक्षक दिवस पर प्रणाम।

जीवन में असली मुश्क़िल
को हल करना है शामिल
युद्ध में प्रदान की हिम्मत
मेरी दोस्त है अब किस्मत
मेरे अन्दर बैठा भगवान
शिक्षक दिवस पर प्रणाम।

सिगरेट पीना सिखाया
क्रिकेट खेलना सिखाया
गणित से जीवन गणित
मित्र के एहसान अगणित
गुरू होते है दोस्त भी
शिक्षक दिवस पर प्रणाम।

दी दुनियादारी की समझ
उनका भी है मुझ पर कर्ज
धक्का देकर चढ़ना सिखाया
दांव-पेंच से परिचित करवाया
शिक्षक है होते दुश्मन भी 
शिक्षक दिवस पर प्रणाम।

पीछे मैं आगे रहती कक्षा
उस समय दी मुझे शिक्षा
शब्दों का जब क्रम बनाया
तब कविता बनाना आया.
सबसे बड़ी शिक्षक पुस्तकें
शिक्षक दिवस पर प्रणाम।

किस तरह बनती है नीति
कैसे पकड़ी जाती है गति 
हारकर भी जीतना सिखाया 
ग़म में मुस्कुराना सिखाया
मेरा सच्चा साथी श्याम 
शिक्षक दिवस पर प्रणाम।

comments powered by Disqus